मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की जीवन-शैली और उनके आदर्शों का करें अनुसरण – कपिल

Update: 2025-04-07 04:27 GMT
मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की जीवन-शैली और उनके आदर्शों का करें अनुसरण – कपिल
  • whatsapp icon

मुजफ्फरनगर। श्रीराम नवमी के पर्व पर पटेलनगर स्थित रामलीला मैदान में श्री आदर्श रामलीला भवन सेवा समिति के तत्वावधान में भव्य श्री राम नवमी शोभायात्रा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए नगर विधायक एवं प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने श्रीराम दरबार की पूजन-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

इस अवसर पर मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि यह शोभायात्रा केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि हमारी सनातन संस्कृति, मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की जीवन-शैली और उनके आदर्शों के प्रचार-प्रसार का एक महान माध्यम है। हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेकर उसका अनुसरण करना चाहिए। हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति, भक्ति की उमंग और वातावरण में गूंजते 'जय श्रीराम' के नारों ने सम्पूर्ण क्षेत्र को दिव्यता से भर दिया।


श्री आदर्श रामलीला भवन सेवा समिति के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को इस अद्वितीय आयोजन के लिए हृदय से धन्यवाद देते हुए मंत्री कपिल देव ने समस्त क्षेत्रवासियों के सुख, समृद्धि एवं उत्तम स्वास्थ्य की कामना की और कहा कि भगवान श्रीराम का आशीर्वाद हम सभी पर सदैव बना रहे, और हम सब उनके दिखाए हुए धर्म, सत्य और सेवा के मार्ग पर निरंतर अग्रसर रहें — यही मेरी प्रार्थना है।


इस अवसर पर नगर पालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरुप, वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव स्वरुप, अनिल एरन, भीम सैन कंसल, सभासद राजीव शर्मा, मनोज वर्मा, मोहित मलिक, प्रशांत शर्मा, नवनीत गुप्ता, अमित पाल, रविकांत शर्मा, अमित पटपटिया, विकल्प जैन आदि मौजूद रहें।Full View

Similar News