मुजफ्फरनगर। रेलवे ट्रैक पर बीती रात कांस्टेबल का गोली लगा शव पड़ा मिला है। घटना की सूचना के बाद आला अफसरो ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। प्रथमदृष्टया यह मामला आत्महत्या का नजर आ रहा है।
गौरतलब है कि मुजफ्फरनगर पुलिस लाइन में तैनात कांस्टेबल रूपेंद्र सिंह की ड्यूटी साल 2023 से जिला विधिक सचिव मुजफ्फरनगर के गनर के रूप में चल रही थी। बीती रात लगभग 9 बजे पुलिस को सूचना मिली कि मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन से सहारनपुर की तरफ जाने वाले रेलवे ट्रैक पर एक पुलिस कांस्टेबल की गोली लगी हुई डेड बॉडी पड़ी हुई है।
घटना की सूचना के बाद तत्काल पुलिस बल मौके पर पहुंचा तो मृतक कांस्टेबल की पहचान रूपेंद्र सिंह के रूप में हुई। बताया जाता है कि रूपेंद्र के पास से सरकारी असलाह और एक बैग भी मिला है। प्रथमदृष्टया पुलिस इस मामले को आत्महत्या मान रही है लेकिन फिर भी पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच में जुट गई है । बताया जाता है कि कांस्टेबल रूपेंद्र की बाई आंख के पास गोली लगी जो उसके सिर के पीछे की तरफ से निकल गई है।