जेल की हाई सिक्योरिटी बैरक में रखे गए पूर्व विधायक शाहनवाज राना

Update: 2025-04-07 04:31 GMT

लखनऊ। मुजफ्फरनगर जेल से ट्रांसफर करके चित्रकूट जेल भेजे गए पूर्व विधायक शाहनवाज राना को चित्रकूट जेल की हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा गया है ।

गौरतलब है कि 5 दिसंबर 2024 को मुजफ्फरनगर के वहलना चौक पर स्थित पूर्व सांसद क़ादिर राना की राना स्टील फैक्ट्री पर जीएसटी की टीम ने छापेमारी की थी। इसी छापामारी के दौरान पूर्व विधायक शाहनवाज राना और जीएसटी की टीम के बीच नोक झोंक हुई थी जिसके कारण पूर्व विधायक शाहनवाज राना को जेल भेज दिया गया था।  जब इस मामले में शाहनवाज राना की जमानत अदालत में स्वीकार हो गई तब शाहनवाज राना को उनके बेटे की फर्म जंबोदीप में गड़बड़ी के मामले में पहले से ही दर्ज एफआईआर की विवेचना में शाहनवाज राना को मुलजिम बना दिया गया था, तब से शाहनवाज राना मुजफ्फरनगर की जिला कारागार में बंद थे। बताया जाता है कि 26 मार्च को शाहनवाज राना के पास से जेल में मोबाइल बरामद हुआ था ।

इसके संबंध में मुजफ्फरनगर जेल के जेलर ने थाना नई मंडी पर शाहनवाज राणा से मोबाइल मिलने तथा उनके साथ बदतमीजी करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। तब से ही माना जा रहा था कि शाहनवाज राना की जेल ट्रांसफर हो सकती है। बीते दिनों जेल प्रशासन ने पूर्व विधायक शाहनवाज राना को चित्रकूट जेल के लिए ट्रांसफर करते हुए कड़ी सुरक्षा में चित्रकूट के लिए रवाना कर दिया था। बताया जाता है कि पूर्व विधायक शाहनवाज राना की चित्रकूट जेल में एंट्री हो चुकी है और उन्हें जेल की हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा गया है। चित्रकूट जेल के अधीक्षक शशांक पांडे के मुताबिक शाहनवाज राना को हाई सिक्योरिटी बैरक में रखकर उनकी 24 घंटे निगरानी की जा रही है। जेल अधीक्षक के अनुसार उनकी सुरक्षा के लिए अतिरिक्त वार्डर भी तैनात किए गए हैं।Full View

Similar News