ओह माय गॉड फिल्म को लेकर बवाल- महाकाल के पुजारियों ने भेजा..
पुजारियों का कहना है कि फिल्म का यह सीन भगवान शिव के श्रद्धालुओं को आहत करता है।
उज्जैन। महाकाल मंदिर के पुजारियों ने ओह माय गॉड यानी ओएमजी 2 के फिल्म मेकर्स को लीगल नोटिस भेजकर भगवान शिव के बाजार में दुकान से कचोरी खरीदने पर गहरी नाराजगी जताई है। पुजारियों का कहना है कि फिल्म का यह सीन भगवान शिव के श्रद्धालुओं को आहत करता है। दरअसल ओएमजी- 2 आगामी 11 अगस्त को देशभर के सभी सिनेमाघरों में रिलीज की जा रही है। सेंसर बोर्ड में फंसी फिल्म में काट छांट करते हुए बोर्ड द्वारा इस फिल्म को ए सर्टिफिकेट दिया गया है।
ओह माय गॉड को सेंसर बोर्ड की ओर से दी गई मंजूरी पर लाल पीले होते हुए उज्जैन के महाकाल मंदिर के पुजारियों का कहना है कि ऐसा प्रतीत होता है कि ए सर्टिफिकेट वाली इस फिल्म में अश्लील सीन है। महाकाल मंदिर के साथ इस तरह के दृश्य स्वीकार्य नहीं हैं। महाकाल मंदिर के पुजारियों का कहना है कि फिल्म में भगवान शिव को गलत तरीके से दिखाया गया है। ओएमजी-2 में भगवान शिव बाजार में खुली दुकान से कचोरी खरीदते दिखाए गए हैं जो भगवान शिव के श्रद्धालुओं को आहत करने वाली बात है। महाकाल मंदिर के पुजारियों द्वारा फिल्म निर्देशक अमित राय, निर्माता विपुल शाह, चंद्रप्रकाश द्विवेदी एवं एक्टर अक्षय कुमार के अलावा सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून कुमार जोशी को नोटिस भेजा गया है।