आरक्षण विरोध की आड़ में कट्टरपंथी मंदिरों पर टूटे- हिंदू पार्षदों का..
काली मंदिर में प्रदर्शनकारियों द्वारा तोड़फोड़ की गई और श्रद्धालुओं पर हमला किया गया।
नई दिल्ली। अदालत की ओर से आरक्षण को लेकर दिए गए फैसले के विरोध की आड़ में बांग्लादेश में भड़की हिंसा के दौरान हिंदुओं के मंदिरों एवं उनके घरों को निशाना बनाया जा रहा है। काली मंदिर में प्रदर्शनकारियों द्वारा तोड़फोड़ की गई और श्रद्धालुओं पर हमला किया गया। उधर कट्टरपंथियों द्वारा एक हिंदू पार्षद की हत्या कर दी गई है।
सोमवार को बांग्लादेश में आरक्षण के विरोध को लेकर भड़की हिंसा के बीच हरधन राय शहर में वार्ड नंबर 4 से अवामी लीग पार्टी के पार्षद परशुराम की हत्या कर दी गई है। प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफा को लेकर सड़कों पर हिंसा का नंगा नाच कर रहे हैं।
जानकारी मिल रही है कि आरक्षण के विरोध में भड़की हिंसा की आड़ में अब हिंदुओं के मंदिरों एवं उनके घरों को भी कट्टरपंथियों द्वारा अपना निशाना बनाया जा रहा है।
इस्कॉन एवं काली मंदिर में पहुंचे कट्टरपंथी प्रदर्शनकारियों ने तोड़फोड़ की और श्रद्धालुओं पर हमला बोल दिया। जिसके चलते हिंदुओं को मौके से जान बचाने के लिए भागना पड़ा है।