अनियंत्रित हुई बस घाटी में गिरी- दर्जनों घायल, कई गंभीर- मचा कोहराम

बस के सड़क से उतरते ही भीतर बैठे यात्रियों में बुरी तरह से कोहराम मच गया।

Update: 2023-05-12 06:17 GMT

शहडोल। यात्रियों को लेकर सड़क पर फर्राटा भर रही प्राइवेट बस अनियंत्रित होने के बाद हनुमान घाटी में पलट गई। हादसा होते ही भीतर बैठे यात्रियों में बुरी तरह से चीख-पुकार मच गई। भाग दौड़कर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद करते हुए घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल भिजवाया, जिनमें से तीन की हालत गंभीर होना बताई जा रही है।

शुक्रवार को मध्यप्रदेश के शहडोल में हुए एक बड़े हादसे में यात्रियों को लेकर सड़क पर फर्राटा भर रही प्राइवेट बस हनुमान घाटी में अनियंत्रित होने के बाद पलट गई। बताया जा रहा है कि यात्रियों को लेकर हवा के साथ बातें करती हुई अपने गंतव्य की ओर जा रही बस के जैसे ही चालक ने ब्रेक लगाए तो वह फेल हुए पाए गए। चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए बस को नियंत्रण में लेकर उसकी स्पीड को कम करने का प्रयास शुरू कर दिया, फिर भी अनियंत्रित हुई बस सड़क किनारे बनी खाई में जाकर घुस गई। बस के सड़क से उतरते ही भीतर बैठे यात्रियों में बुरी तरह से कोहराम मच गया।

सीधी से चलकर शहडोल आ रही बस में सवार यात्रियों की चीख-पुकार सुनते ही आसपास के लोगों के अलावा राहगीर मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना देते हुए बस के भीतर फंसे यात्रियों को बाहर निकालने में लग गए। हादसे की जानकारी मिलते ही ब्यौहारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल पर जमा लोगों की सहायता करते हुए घायल हुए यात्रियों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जा रहा है कि हादसे के समय बस के भीतर 52 से भी ज्यादा यात्री सवार थे, जिनमें से 20 से अधिक लोगों को मामूली चोटें आई है, जबकि चालक समेत 10 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिनमें तीन की हालत नाजुक होना बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

रिपोर्ट- चन्दन श्रीवास, मध्य प्रदेश 

Tags:    

Similar News