देश में घुसते ही हिरासत में ली दो ब्रिटिश महिला सांसद- मचा बवाल
इस मामले को लेकर अब ब्रिटेन के विदेश सचिव डेविड लाम्मी की की प्रतिक्रिया व्यक्त की है।;
नई दिल्ली। दो ब्रिटिश महिला सांसदों को देश में प्रवेश करने से रोकने के साथ-साथ दोनों को हिरासत में लेने से ब्रिटेन में बवाल मच गया है। यह घटना उस समय हुई जब हिरासत में ली गई सांसद गांजा संघर्ष पर नजर रखने के उद्देश्य से एक संसदीय प्रतिनिधिमंडल के तहत इसराइल पहुंची थी।
फिलिस्तीनियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई करने वाले इजराइल ने अब एक अभूतपूर्व राजनयिक घटनाक्रम को अंजाम देते हुए गाजा संघर्ष पर नजर रखने के उद्देश्य से एक संसदीय प्रतिनिधिमंडल के अंतर्गत इसराइल पहुंची दो ब्रिटिश महिला सांसदों को अपने देश में प्रवेश करने से रोक दिया।
इतना ही नहीं इसराइल पहुंची ब्रिटेन की लेबर पार्टी की सांसद अब्तिसम मोहम्मद शेफील्ड सेंट्रल सांसद और युआन यांग अर्ली एंड वुडली सांसद को इजरायली अधिकारियों ने हिरासत में ले लिया और उनसे पूछताछ की। हालांकि इसके बाद हिरासत में ली गई दोनों ब्रिटिश महिला सांसदों को उनके देश में भेज दिया गया है।
इस बीच इजरायल के जनसंख्या एवं आव्रजन प्राधिकरण ने आरोप लगाते हुए कहा है कि देश में प्रवेश करने से रोकने के साथ हिरासत में ली गई दोनों ब्रिटिश सांसद इसराइल और यहां की जनता के खिलाफ नफरत फ़ैलाने वाली बयान बाजी करने की मंशा से यहां पर आई थी। इसी आधार पर उन्हें और उनके दो सहयोगियों को बेनगुरियन एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया गया और उन्हें देश में घुसने की अनुमति नहीं दी गई।
इस मामले को लेकर अब ब्रिटेन के विदेश सचिव डेविड लाम्मी की की प्रतिक्रिया व्यक्त की है।