रालोद का प्रचार करने वाले अपर निदेशक पशु पालन का तबादला
डाक्टर आनंद कुमार को अनुशासनहीनता बरतने का दोषी मानते हुये लखनऊ पशु निदेशालय से संबद्ध कर दिया गया है।;
सहारनपुर। खतौली उप चुनाव में राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) उम्मीदवार मदन भैया के पक्ष में चुनाव प्रचार करने वाले सहारनपुर मंडल के पशु पालन विभाग के अपर निदेशक डाक्टर आनंद कुमार को अनुशासनहीनता बरतने का दोषी मानते हुये लखनऊ पशु निदेशालय से संबद्ध कर दिया गया है।
रालोद नेता प्रशांत चौधरी के साथ डा आनंद का प्रचार करते हुये फोटो वायरल होने के मामले को शासन ने गंभीरता से लिया और सरकारी सेवा शर्तो का उल्लंघन मानते हुये लखनऊ पशु निदेशालय से संबद्ध किया गया है। डा कुमार अगले माह ही सेवानिवृत्त होने वाले है।
उत्तर प्रदेश पशुपालन विभाग के निदेशक प्रशासन एवं विकास डाक्टर इंद्रमणि ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए डाक्टर आनंद कुमार का अतिरिक्त पदभार सहारनपुर के मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाक्टर राजीव कुमार सक्सेना को दे दिया है।