चर्चित बीजेपी सांसद एवं करीबी को बम से उड़ाने की धमकी- बार बार आ रहे..
बार-बार फोन करने वाले व्यक्ति का कहना है कि वह दोनों को बम से उड़ाकर उन्हें सदा के लिए मौत की नींद सुला देगा।;
वाराणसी। भारतीय जनता पार्टी के बाहुबली एवं चर्चित सांसद बृजभूषण शरण सिंह और उनके करीबी माने जाने वाले भारतीय कुश्ती संघ के निलंबित अध्यक्ष संजय सिंह को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। बार-बार फोन करने वाले व्यक्ति का कहना है कि वह दोनों को बम से उड़ाकर उन्हें सदा के लिए मौत की नींद सुला देगा।
रविवार को दुर्गाकुंड थाना क्षेत्र के कबीर नगर के रहने वाले संजय सिंह की ओर से भेलूपुर थाने में मोबाइल नंबर के आधार पर मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया गया है कि शुक्रवार की रात उसके बाद दो मर्तबा आए फोन के पश्चात शनिवार की दोपहर फोन करके उसे उत्तर प्रदेश की केसरगंज लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के चर्चित सांसद बृजभूषण शरण सिंह और उनके करीबी माने जाने वाले भारतीय कुश्ती संघ के निलंबित अध्यक्ष संजय सिंह को जान से मारने की धमकी दी गई है।
संजय सिंह बबलू ने बताया है कि शुक्रवार की रात अनजान नंबर से उसके मोबाइल पर कॉल आई थी, जिसे उसने रिसीव नहीं किया। तकरीबन डेढ़ घंटे बाद एक बार फिर से उसी नंबर से उसके पास फोन कॉल आई। रिसीव किए जाने पर कॉल करने वाला उसके साथ उल्टी सीधी बात करने लगा।
पहले संजय सिंह बबलू ने सोचा कि किसी ने यह शरारत की है, परंतु शनिवार की दोपहर एक बार फिर से इस नंबर से फोन आया और कॉल करने वाले ने कहा कि वह बृजभूषण शरण सिंह और उसे बम से उड़ा देगा। गाली गलौज किए जाने पर संजय सिंह बबलू ने फोन काट दिया।
परंतु एक बार फिर से फोन करते हुए उसे धमकियां दी जाने लगी। इसके बाद आधा दर्जन मर्तबा संजय सिंह को फोन किया गया लेकिन उसने रिसीव नहीं किया। भेलूपुर इंस्पेक्टर विजय कुमार शुक्ला का कहना है कि मोबाइल नंबर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। फिलहाल आरोपी फोन नंबर बंद आ रहा है। इंस्पेक्टर का कहना है कि आरोपी की शिनाख्त कर जल्द ही उसकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी।