जेवर नगदी समेटकर भाग रहे चोर का रंगे हाथ पकड़कर किया ऐसा हाल

अपने परिवार के साथ शादी समारोह में शामिल होने के लिए बुधवार की सवेरे बाहर गया था।;

Update: 2025-03-06 10:43 GMT

औरैया। परिवार के शादी समारोह में शामिल होने के लिए जाने का फायदा उठाते हुए मकान में घुसे चोर ने नकदी एवं जेवरात समेट लिए। जिस समय वह सामान को लेकर भाग रहा था तो किसी व्यक्ति की उस पर नजर पड़ गई, जिसके चलते मौके पर हुए शोर शराबे को सुनकर बाहर निकाल कर आए लोगों ने सामान समेटकर भाग रहे चोर को दबोच लिया और उसकी जमकर ठुकाई कर डाली। मौके पर पहुंची पुलिस ने चोर को अपने कब्जे में ले लिया है।

सदर कोतवाली क्षेत्र के गायत्री नगर में प्रदीप तिवारी के यहां किराएदार के रूप में रहने वाला आलोक सिंह अपने परिवार के साथ शादी समारोह में शामिल होने के लिए बुधवार की सवेरे बाहर गया था।

बुधवार की रात पड़ोसी की नजर उसके मकान में घुसे एक अजनबी व्यक्ति पर पड़ गई। उन्होंने तुरंत मोहल्ले के अन्य लोगों को इस बाबत जानकारी दे दी। मोहल्ले के लोगों ने तत्परता दिखाते हुए आलोक सिंह के मकान की घेराबंदी कर ली और वहां से नगदी एवं जेवरात समेटकर भाग रहे चोर को पकड़ लिया।

इसी दौरान पब्लिक ने उसकी पिटाई कर दी। मोहल्ले के किसी व्यक्ति ने पुलिस को घटना की जानकारी दे दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने चोर को हिरासत में ले लिया।

पकड़े गए चोर के पास से आलोक सिंह के मकान से चुराएं गए जेवरात एवं नगदी को पुलिस ने बरामद किया है, मकान मालिक के अनुसार उसके पीतल के सभी बर्तन पिछले दिनों चोरी हो गए थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।Full View

Tags:    

Similar News