वक्फ बिल के समर्थन का रिएक्शन- चार मुस्लिम नेताओं ने पार्टी छोड़ी
पूर्व प्रत्याशी बताने वाले मोहम्मद कासिम अंसारी ने जनता दल यूनाइटेड से इस्तीफा देने का ऐलान किया है।;
पटना। लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी भारी बहुमत के साथ पास हुए वक्फ बोर्ड संशोधन बिल- 2025 का समर्थन किए जाने के विरोध में जनता दल यूनाइटेड से जुड़े चार मुस्लिम नेताओं ने अपना रिएक्शन दिखाते हुए पार्टी को अलविदा कह दिया है।
लोकसभा एवं राज्यसभा में भारी बहुमत के साथ पास हुए वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक- 2025 का राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार में शामिल जनता दल यूनाइटेड ने मोदी सरकार का समर्थन किया है।
जिसके चलते बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी में अब घमासान मच गया है। बगावत शुरू करते हुए बिल को समर्थन देने से नाराज चार मुस्लिम नेताओं ने पार्टी को अलविदा कह दिया है।
जनता दल यूनाइटेड के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव मोहम्मद शाहनवाज मलिक, प्रदेश महासचिव मोहम्मद तबरेज सिद्दीकी, भोजपुर से पार्टी सदस्य मोहम्मद दिलशान राईन और खुद को मोतिहारी जनपद की ढाका विधानसभा सीट से जनता दल यूनाइटेड का पूर्व प्रत्याशी बताने वाले मोहम्मद कासिम अंसारी ने जनता दल यूनाइटेड से इस्तीफा देने का ऐलान किया है।
उन्होंने कहा है कि जनता दल यूनाइटेड ने लोकसभा एवं राज्यसभा में वक्फ बोर्ड संशोधन बिल- 2025 का समर्थन करते हुए लाखों मुसलमान का भरोसा तोड़ा है।
उधर जनता दल यूनाइटेड ने पार्टी से इस्तीफा देने वाले चारों मुस्लिम नेताओं के दावे को खारिज करते हुए कहा है कि इनका पार्टी से कभी भी कोई लेना देना नहीं रहा है।