शादी में डीजे पर गाना बजाने को लेकर बवाल- संघर्ष में दुल्हन का मामा..
शादी समारोह में हुई मारपीट की इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है।;
बाराबंकी। शादी समारोह में बारात की चढ़त के दौरान डीजे पर गाना बजाने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। मौके पर मची अफरा तफरी के बीच हो रही मारपीट की चपेट में आकर दुल्हन का मामा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बाराबंकी के दुल्हीपुर गांव में मसरनपुरवा थाना क्षेत्र के गांव जैतपुर का रहने वाला युवक बीती रात बारात लेकर पहुंचा था। बारात के गांव में पहुंचते ही डीजे पर नाच गाना शुरू हो गया। दोनों पक्षों के बीच पहले से ही खाने को लेकर विवाद हो गया था, लेकिन डीजे पर गाना बदलने को लेकर बात बिगड़ गई और दोनों पक्षों के बीच हाथापाई शुरू हो गई।
इस दौरान थाना सतरिख क्षेत्र के कमालपुर सरैया का रहने वाला दुल्हन का मामा राजकुमार चौहान जब मामले में बीच बचाव करने के लिए पहुंचा तो वह मारपीट की चपेट में आकर घायल हो गया। शादी समारोह में हुए झगड़े में कई अन्य लोगों को भी चोटें आई हैं। संघर्ष की इस वारदात से शादी समारोह में अफरा तफरी मच गई।
किसी ग्रामीण की ओर से डायल 112 पर दी गई सूचना के बाद गांव में पहुंची पुलिस ने किसी तरह स्थिति को नियंत्रित किया और घायल हुए राजकुमार को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
शादी समारोह में हुई मारपीट की इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है।