महादान करके लौट रहे दो दोस्तों की रास्ते में ऐसे चली गई जान
पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।
डूंगरपुर। रक्तदान के रूप में महादान करके लौट रहे दो दोस्तों की बहन के घर पहुंचने से पहले की रास्ते में जान चली गई। अज्ञात वाहन की बाइक में लगी टक्कर से दोनों दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई है। हादसे का आरोपी ड्राइवर अपनी गाड़ी को लेकर मौके से फरार हो गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस में दोनों शो कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।
शनिवार को कोतवाली थाना अधिकारी भगवान लाल की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक दो युवक शुक्रवार को आधी रात के बाद तहसील चौराहा की तरफ से सिंटेक्स की ओर जा रहे थे। इसी दौरान सड़क पर फर्राटा भरते हुए आए अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।
यह हादसा इतना भयंकर था कि दोनों युवकों के शव वाहन के नीचे कुचलने से दो हिस्सों में विभाजित हो गए। हादसे में मारे दोनों लड़कों की पहचान 27 वर्षीय कपिल पुत्र लक्ष्मण कटारा मीणा निवासी भाटपुर तथा 20 वर्षीय बाबूलाल पुत्र लकमा अहारी निवासी खुमानपुरा कोटडिया के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।
पुलिस द्वारा की गई जानकारी में पता चला है कि गुजरात में मजदूरी का काम करने वाले दोनों दोस्त अपनी बीमार भतीजी से मिलने के लिए अस्पताल पहुंचे थे जहां भतीजी को रक्त की जरूरत थी, जिसके चलते दोनों ने रक्तदान के रूप में महादान करने के बाद अपनी बहन शिल्पा के घर का रुख किया था। लेकिन इस दौरान दोनों की रास्ते में जान चली गई।