जीभ पर लगेगा ताला- 3 दिन नहीं मिलेगा ऑनलाइन खाना- ऑर्डर..
8 सितंबर से लेकर 10 सितंबर तक ऑनलाइन ऑर्डर की डिलीवरी नहीं होने की वजह से लोगों को घर में बना फूड खाना होगा।
नई दिल्ली। ऑनलाइन खाना मंगाकर चटखारे लेते हुए उसका मजा लेने वाले शौकीनों को अब तीन दिनों तक अपनी जीभ के ऊपर ताला लगाकर रखना होगा। 8 सितंबर से लेकर 10 सितंबर तक ऑनलाइन ऑर्डर की डिलीवरी नहीं होने की वजह से लोगों को या तो घर में बना फूड खाना होगा अथवा खुद किचन में जाकर अपने हाथों से बनाकर खाना पड़ेगा।
दरअसल राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित किया जा रहे जी-20 शिखर सम्मेलन को सकुशल सुरक्षा बंदोबस्तों के बीच संपन्न करने के लिए पुलिस और प्रशासन द्वारा कई तरह के प्रतिबंध लागू किए गए हैं। दिल्ली पुलिस की ओर से जारी की गई गाइडलाइन के मुताबिक जी-20 शिखर सम्मेलन की वजह से राजधानी दिल्ली में 8 सितंबर से लेकर 10 सितंबर तक ऑनलाइन ऑर्डर की डिलीवरी नहीं की जाएगी। इसके अलावा ऑनलाइन सेवा देने वाली कई अन्य सेवाओं पर भी प्रतिबंध रहेगा।
विशेष पुलिस आयुक्त यातायात एसएस यादव ने कहा है कि राजधानी दिल्ली में सभी क्लाउड किचन, वाणिज्यिक प्रतिष्ठान, बाजार, खाद्य वितरण एवं वाणिज्यिक वितरण सेवाएं 8 सितंबर से लेकर 10 सितंबर तक बंद रखी जाएंगी। इस अवधि के दौरान अमेजॉन और फ्लिपकार्ट जैसी कंपनियों के माध्यम से भी डिलीवरी किए जाने वाले ऑर्डर नई दिल्ली नगर निगम इलाके में प्रतिबंधित रहेंगे।आवश्यक चिकित्सा वस्तुओं की डिलीवरी समेत कुछ सेवाओं को प्रतिबंधों से छूट दी गई है। जिसके चलते पूरे शहर में लैब रिपोर्ट एवं सैंपल कलेक्शन की अनुमति दी गई है।