प्रदूषण का सितम-कई जनपदों में पांचवी तक के स्कूल बंद आदेश जारी
निरंतर खराब हो रही आबोहवा के बिगड़ते हालातों को देखते हुए पांचवी तक के प्राइमरी स्कूलों में छुट्टियां कर दी गई है।
चंडीगढ़। निरंतर खराब हो रही आबोहवा के बिगड़ते हालातों को देखते हुए पांचवी तक के प्राइमरी स्कूलों में छुट्टियां कर दी गई है। जींद के डीसी इमरान रजा ने इस बाबत विधिवत आदेश भी जारी कर दिए हैं। इससे पहले गुरुग्राम फरीदाबाद और झज्जर में नर्सरी से लेकर प्राइमरी तक के स्कूल बंद किये जा चुके हैं।
मंगलवार को राजधानी दिल्ली और एनसीआर से सटे जनपदों में वायु प्रदूषण की स्थिति लगातार खराब होती जा रही है। छोटे-छोटे बच्चों को इस वायु प्रदूषण की चपेट में आने से बचाने के लिए शिक्षा निदेशालय की ओर से डीसी इमरान रजा को राजधानी दिल्ली और एनसीआर से सटे जनपदों में स्कूली छुट्टी करने के अधिकार दिए गए थे।
हरियाणा के 14 जनपद राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं। इनमें करनाल, जींद, पानीपत, सोनीपत, रोहतक, भिवानी, चरखी दादरी, झज्जर, गुरुग्राम, फरीदाबाद, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, नूहं और पलवल शामिल है। अभी तक इन जनपदों में से फरीदाबाद, गुरुग्राम, झज्जर और जींद में स्कूल बंद किये जा चुके हैं। बाकी बचे 10 जनपदों को लेकर भी सरकार की ओर से जल्द फैसला लिया जा सकता है।