बारिश में करंट से बुझा घर का इकलौता चिराग- मालीवाल ने बताया हत्या

इससे पहले उत्तर पूर्वी दिल्ली के यमुना विहार में एक महिला की बारिश में करंट लगने से मौत हो गई थी।

Update: 2024-07-23 10:47 GMT

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के पटेल नगर इलाके में बारिश के बाद गली के गेट में उतरे करंट की चपेट में आकर घर से चाय पीने के निकले यूपीएससी के स्टूडेंट की मौत हो गई है। छात्र की इस मौत को महिला आयोग की अध्यक्ष रही स्वाति मालीवाल ने हत्या करार दिया है।

राजधानी दिल्ली के साउथ पटेल नगर इलाके में यूपीएससी की तैयारी कर रहे गाजीपुर के रहने वाले 26 वर्षीय नितेश राय की गेट में उतरे करंट की चपेट में आकर मौत हो गई है।

यह जानलेवा हादसा उस समय हुआ जब सोमवार की दोपहर हुई बारिश के बाद निलेश चाय पीने के लिए घर से निकला था। वहां से वापस लौटते समय गली के गेट में दौड़े करंट ने निलेश को अपनी चपेट में ले लिया और उसकी मौत हो गई।

कॉलोनी के सिक्योरिटी गार्ड ने इस हादसे को देखकर पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने शाम के समय गाजीपुर में रह रहे परिवार को इस हादसे से अवगत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मंगलवार को सोशल मीडिया एक्स पर किए गए ट्वीट के माध्यम से आम आदमी पार्टी की सांसद एवं महिला आयोग की अध्यक्ष रही स्वाति मालीवाल ने स्टूडेंट की मौत के लिए दिल्ली सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। इससे पहले उत्तर पूर्वी दिल्ली के यमुना विहार में एक महिला की बारिश में करंट लगने से मौत हो गई थी।

Tags:    

Similar News