कोरोना का सदमा-पाॅजीटिव होने की मिली खबर तो महिला ने खंबे में ठौंकी कार
कार चला रही महिला को जब खुद के कोरोना संक्रमित होने का पता लगा तो घबराहट में उसने अपनी कार बिजली के खंभे में ठौक दी
तिरुअनंतपुरम। देश में रोजाना बढ़ते कोरोना संक्रमण के प्रति सावधानी बरतने के मामले में भले ही लोग लापरवाहियां दिखा रहे हो मगर उनके भीतर कहीं ना कहीं कोरोना संक्रमण की दहशत भी बुरी तरह से फैली हुई है। कार चला रही महिला को जब खुद के कोरोना संक्रमित होने का पता लगा तो घबराहट में उसने अपनी कार सड़क किनारे खड़े बिजली के खंभे में ठौक दी। कार की बिजली के खंबे के साथ भिडंत इतनी तगडी थी कि खंबे से टकराने के बाद कार पलट गई।
दरअसल केरल के कोल्लम जिले के कड़क्कल में एक 40 वर्षीय महिला ने अपने भीतर कोरोना के लक्षण महसूस होने के बाद अपनी जांच कराई थी। जांच रिपोर्ट बाद में आनी थी। जांच का सैम्पल देने बाद महिला कार में सवार होकर अपने घर लौट रही थी। इसी दौरान रास्ते में ही कोरोना की जांच करने वाली लैब ने महिला को फोन के माध्यम से उसके संक्रमित होने की जानकारी दी। पॉजिटिव होने का पता चलते ही महिलाओं को बुरी तरह से झटका सा लगा और घबराहट में उसकी कार अनियंत्रित हो गई। कार को नियंत्रण में लेने की महिला ने काफी कोशिश की। मगर वह काबू में नहीं आ सकी। परिणाम स्वरूप कार सड़क किनारे खड़े एक बिजली के खंभे से टकरा गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि कार पलट गई और महिला की किसी तरह से जान बच गई। घायल महिला तकरीबन 1 घंटे तक सड़क पर बैठी रही और इलाज का इंतजार करती रही। मगर एक भी एंबुलेंस उसे अस्पताल ले जाने के लिए तैयार नहीं हुई। बाद में अग्निशमन विभाग के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने महिला को एक पीपीई किट पहनने को दी। अधिकारियों ने कहा कि कोरोना मरीजों को लाने ले जाने के लिए फायर एंबुलेंस की इजाजत हमें नहीं है। इसके बाद घायल महिला का एक पड़ोसी उसे अपनी कार में अस्पताल ले गया।