गया था दूल्हा ब्याह रचाने- बारात समेत लेटना पड़ गया अस्पताल के बेड पर

बैंड बाजा एवं डीजे आदि लेकर धूमधाम के साथ हनक दिखाते हुए ब्याह रचाने पहुंचे दुल्हे को वापस लौटकर अपनी दुल्हन समेत...

Update: 2023-12-06 10:54 GMT

बागपत। बैंड बाजा एवं डीजे आदि लेकर धूमधाम के साथ हनक दिखाते हुए ब्याह रचाने पहुंचे दुल्हे को वापस लौटकर अपनी दुल्हन समेत तकरीबन आधा दर्जन से ज्यादा बारातियों के साथ अस्पताल पहुंचकर बेड पर लेटना पड़ गया। जिसके चलते शादी समारोह स्थल पर अफरा-तफरी हालात बन गए।

दरअसल गाजियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र के खन्ना नगर में बागपत शहर की आयशा कॉलोनी में रहने वाले रोजूदीन का बेटा हासिम धूमधाम के साथ बारात लेकर गया था। मंगलवार की देर रात जब ब्याहकर लाई गई दुल्हन के साथ दूल्हा अपने घर पहुंचा तो शादी की यह खुशियां उस समय आफत में पड़ गई जब फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुए दूल्हा और दुल्हन समेत 15 से भी ज्यादा भारतीयों की हालत बिगड़ गई और उन सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां सभी का उपचार किया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि दुल्हन लेकर अपने घर आए दूल्हे और उसके साथ लड़की ब्याहने के लिए गए 15 से भी ज्यादा बारातियों को जब पेट दर्द और उल्टी लगने शुरू हो गई तो बारात वाले घर में अफरा तफरी मच गई। आनन-फानन में दूल्हा- दुल्हन एवं बच्चों तथा महिलाओं समेत 15 लोगों को जिला अस्पताल में ले जाकर इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है।

चिकित्सकों का कहना है कि अस्पताल में भर्ती कराएंगे, सभी लोगों को फूड प्वाइजनिंग की वजह से पेट में दर्द तथा उल्टी एवं दस्त की शिकायत हुई है। जिसके चलते सभी को ट्रीटमेंट देकर बीमारी से निजात दिलाने के समुचित प्रयास किया जा रहे हैं।

Full View

Tags:    

Similar News