टर्न लेते समय बिजली के पोल से टकराई बस पलटी- सवारियों में हाहाकार

जिनमें दो की हालत गंभीर होना बताई जा रही है जिसमें बस का चालक भी शामिल है।

Update: 2024-09-04 10:08 GMT

शहडोल। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से चलकर कवर्धा जा रही यात्रियों से ओवरलोड भरी बस मोड पर टर्न लेते समय अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गई। बस के सड़क पर पलटते ही भीतर बैठे यात्रियों में चीख पुकार मच गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल हुए लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। जिनमें दो की हालत गंभीर होना बताई जा रही है जिसमें बस का चालक भी शामिल है।

बुधवार को उत्तर प्रदेश के लखनऊ से छत्तीसगढ़ के कवर्धा में यात्रियों को लेकर जा रही बस मिठौरी के जंगल में टर्न लेते समय अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई है।

घटना की जानकारी लगने के बाद स्थानीय पुलिस के साथ यातायात विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई और राहत अभियान चलाते हुए बस में फंसे यात्रियों में घायलों को तुरंत एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल में भिजवाए। सिंहपुर थाना प्रभारी आरपी रावत ने बताया है कि छत्तीसगढ़ के भोरमदेव कंपनी की बस लखनऊ से कल कवर्धा जा रही थी बस में 50 से भी ज्यादा यात्री सवार थे।

Tags:    

Similar News