तेज बारिश की मार से बेहाल हुआ पुल पानी में बहा- फंसी कई गाड़ियां

स्कॉर्पियो को भी बड़ी मुश्किल से पानी के भीतर से बाहर निकाला जा सका है।

Update: 2024-06-28 06:00 GMT

जयपुर। मानसून की पहली बारिश सरकार की ओर से कराए गए निर्माण कार्यों की भी पोल खोलने का काम कर रही है। तेज बारिश की मार से बेहाल हुआ पुल नदी में बह रहे पानी के साथ बह गया है। जिससे कई गाड़ियां पानी के भीतर फंस गई है। 14 जिलों में एंट्री करने वाले मानसून ने अब जगह-जगह परेशानी के हालात उत्पन्न कर दिए हैं।

शुक्रवार को बीते दिन से लगातार हो रही बारिश से नदी में बह रहा लबालब पानी जैसलमेर के कुलधारा के पास नदी पर बने पुल को बहाकर अपने साथ ले गया है। जैसलमेर के कुलधारा के पास नदी पर बनाया गया यह छोटा पुल मानसून की पहली बारिश भी नहीं झेल पाया है। बरसात के पानी के साथ नदी के पुल के बह जाने से अब लोगों के आने जाने का रास्ता बंद हो गया है।


उधर बाड़मेर- जैसलमेर हाईवे पर डाबला गांव के पास सड़क पर बहते पानी में स्कॉर्पियो समेत कई गाड़ियां फंस गई है। हाईवे पर बड़ी गाड़ियों के साथ तीन-चार बाइक भी पानी में फंस गई थी। मगर लोगों की मदद से इन्हें निकाल लिया गया। स्कॉर्पियो को भी बड़ी मुश्किल से पानी के भीतर से बाहर निकाला जा सका है।Full View

Tags:    

Similar News