पटाखा गोदाम में हुए विस्फोट से दहला इलाका- 6 लोगों की मौत- कई गंभीर
घायल हुए कई अन्य लोगों को इलाज के लिए आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
नई दिल्ली। तमिलनाडु के कांचीपुरम स्थित पटाखा गोदाम के भीतर हुए विस्फोट मे लगी आग की चपेट में आकर आधा दर्जन लोगों की मौत हुई है। घायल हुए कई अन्य लोगों को इलाज के लिए आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। गोदाम के भीतर हुई विस्फोट की घटना के संबंध में पुलिस जांच पड़ताल करने में जुट गई है।
बुधवार को तमिलनाडु के कांचीपुरम जिले में कुरूविमलाई गांव में बने एक पटाखा गोदाम के भीतर आतिशबाजी और पटाखे बनाने का काम चल रहा था। इसी दौरान अचानक से गोदाम के भीतर जोरदार धमाका हुआ और पटाखों में आग लग गई।
आतिशबाजी में आग लगते ही रह रहकर धमाके होने लगे। जिससे समूचा इलाका धमाकों से दहल उठा। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन के आला अफसर मौके पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड के कर्मचारी फायर टेंडर के साथ आग बुझाने के काम में जुट गए। बताया जा रहा है कि विस्फोट की चपेट में आकर 6 लोगों की मौत हो गई है। राहत एवं बचाव टीमों ने घायल हुए कई लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।