बजरंगबली की आंखों से निकले आंसू- वीडियो वायरल- चर्चाओं का बाजार गर्म

मंदिर में विधि विधान के मुताबिक अनुष्ठान करके प्रतिष्ठापित की गई प्रतिमा से बजरंगबली की आंखों से अचानक से आंसू बहने लगे।

Update: 2023-07-25 06:55 GMT

बांदा। मंदिर में पूरे विधि विधान के मुताबिक अनुष्ठान करने के बाद प्रतिष्ठापित की गई प्रतिमा से बजरंगबली की आंखों से अचानक से आंसू बहने लगे। चर्चाएं फैली तो मामले को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई। कुछ लोगों ने बजरंग बली की प्रतिमा की आंखों से आंसू निकलने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। बजरंग बली की प्रतिमा की आंखों से आंसू बहने के मामले के बाद अब तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।

बांदा जनपद के बीहड़ क्षेत्र कहे जाने वाले फतेहगंज गांव में स्थित प्राचीन बजरंगबली के मंदिर में प्रतिष्ठापित की गई बजरंग बली की प्रतिमा की आंखों से आंसू बहने का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में दिखाई दे रहा है कि बजरंगबली की प्राचीन प्रतिमा से आंसू निकलते हुए दिखाई दे रहे हैं। ग्रामीणों की ओर से दावा किया जा रहा है कि मंदिर में प्रतिष्ठापित बजरंगबली की प्रतिमा की आंखों से पिछले 3 दिनों से आंसू निकल रहे हैं। इस अजीबोगरीब घटना का लोगों ने वीडियो बनाकर वायरल किया है जो देखते ही देखते हजारों लोगों तक पहुंच गया है। अब यह घटना इलाके और आसपास के क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।

उधर मंदिर के पुजारी एवं ग्रामीणों ने मंदिर परिसर में राम नाम का जप करना शुरू कर दिया है उनकी प्रार्थन है कि बजरंगबली अगर कोई विपदा आ रही है तो उसे हमें नासमझ समझते हुए कृपया टाल दें। गांववालों के मुताबिक प्राचीन बजरंगबली मंदिर में सैकड़ों वर्षाे पहले एक राजा द्वारा यह प्रतिमा प्रतिष्ठित कराई गई थी। राजा जिस समय बजरंगबली की इस मूर्ति को जब कहीं से ला रहा था तो रात में विश्राम करने के लिए वह इस स्थान पर रुक गया था और उसने प्रतिमा को जमीन पर रख दिया था।


अगले दिन सुबह होने पर जब वह अपने राज्य में जाने के लिए तैयार हुआ तो जमीन पर रखी मूर्ति तमाम प्रयासों के बाद भी उठाई नहीं जा सकी। जिसके चलते राजा द्वारा इस प्रतिमा को यहीं पर स्थापित कर दिया गया और मंदिर का निर्माण कराया गया। बताया जा रहा है कि मूर्ति से आंसू निकलने की यह तीसरी घटना है। इससे पहले 30 साल पूर्व आंसू निकले थे। उससे पहले भी एक बार मूर्ति से आंसू निकलने की बात ग्रामीणों की ओर से कही जा रही है।Full View

Tags:    

Similar News