कॉलेज जाने के लिए निकली टीचर हुई लापता- मोबाइल स्विच भी ऑफ
सोशल मीडिया पर शिक्षिका अंजलि की तस्वीर शेयर कर उन्होंने लोगों से मदद मांगी है।;
सोनभद्र। कॉलेज जाने के लिए निकली शिक्षिका के लापता हो जाने से परिजन बुरी तरह से घबरा गए हैं। लापता हुई शिक्षिका के मोबाइल का स्विच भी ऑफ आ रहा है। घटना की जानकारी मिलने के बाद सक्रिय हुई पुलिस लापता हुई शिक्षिका की तलाश में जुट गई है।
सोनभद्र के अनपरा स्थित राम लखन सत्यनारायण इंटर कॉलेज में कार्यरत 25 वर्षीय अंजली तिवारी सवेरे के समय स्कूल जाने के लिए अपने घर से निकली थी।
सुभाष इंटर कॉलेज में शिक्षक के पद पर काम करने वाले 28 वर्षीय पवन दुबे की 25 वर्षीय शिक्षिका पत्नी अंजलि तिवारी जब समय गुजरने के काफी समय पश्चात तक भी घर नहीं लौटी तो पवन दुबे ने अपनी पत्नी के मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की। लेकिन शिक्षिका के फोन का स्विच ऑफ मिला।
स्कूल के प्रधानाचार्य से संपर्क किए जाने पर पता चला कि टीचर स्कूल ही नहीं पहुंची थी। रिश्तेदारों एवं परिचितों से किए गए संपर्क के बावजूद शिक्षिका का कहीं कोई सुराग नहीं मिला।
थक हारकर टीचर पति ने अपनी शिक्षिका पत्नी के लापता होने की शिकायत थाने में दर्ज कराई है। सोशल मीडिया पर शिक्षिका अंजलि की तस्वीर शेयर कर उन्होंने लोगों से मदद मांगी है।