भाजपा समर्थकों से बोले केजरीवाल-मैं हार गया तो आपका क्या होगा जनाबे आली?
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक ने भाजपा समर्थकों के लिए जारी किए गए वीडियो मैसेज में उनसे पूछा है कि अगर केजरीवाल हार गया तो आपका क्या होगा?
शनिवार को दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी के समर्थकों के लिए जारी किए गए वीडियो मैसेज में पूछा है कि अगर केजरीवाल विधानसभा चुनाव में हार गया तो आपका क्या होगा?आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि अगर राजधानी दिल्ली में हो रहे विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी हार गई तो आपको मिलने वाली 24 घंटे बिजली, पानी, सरकारी स्कूल और अस्पतालों की सुविधा बंद हो जाएगी।
अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है कि अगर गलती से भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार सत्ता में आ गई तो पब्लिक के लिए चलाई जा रही फ्री की जनकल्याण योजनाएं बंद हो जाएंगी।उन्होंने भाजपा समर्थकों को याद दिलाया है कि इससे आपको हर महीने तकरीबन ₹25000 की चपत लगेगी, इसलिए इस बार भाजपा के कमल की बजाय सिर्फ और सिर्फ झाड़ू पर ही वोट देना।