वायनाड। केरल के वायनाड में ऑटो पर लावारिस रखें हुए बैग के भीतर लाश के टुकड़े पड़े मिलने से लोगों में दहशत पसर गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को लेकर एक दूसरे संदिग्ध प्रवासी मजदूर को हिरासत में ले लिया है।
शनिवार को केरल के वायलाल में मूलीथोड़ू पुल के पास खड़े ऑटो रिक्शा में एक बैग रखा हुआ दिखाई दिया। ऑटो ड्राइवर ने जब बैग को देखा तो उसने तुरंत पुलिस को मामले की जानकारी दी।सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ऑटो रिक्शा में रखें मिले बैग को अपने कब्जे में ले लिया और उसे खोल कर देखा। अंदर लाश के टुकड़े मिलने से पुलिस भी आश्चर्य चकित रह गई।
पुलिस ने मृतक की जब पहचान कराई तो वह एक प्रवासी मजदूर की होना साबित हुई। पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए इस मामले में एक दूसरे संदिग्ध प्रवासी मजदूर को हिरासत में ले लिया है।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस द्वारा मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।