नाश्ते के लिए पी जा रही चाय ऐसे ले गई दो बच्चों समेत तीन की जान

सूचना मिलने के बाद मौके पहुंची पुलिस ने तीनों मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

Update: 2022-10-27 08:05 GMT

मैनपुरी। सोकर उठे परिवार ने जब आलस्य उतारने के लिए चाय बनाकर पीने का सिलसिला शुरु किया तो अचानक से जहरीली बनी चाय दो मासूम बच्चों समेत परिवार के तीन लोगों की जान अपने साथ लेकर चली गई। चाय बनाकर परिवार को देने वाली मां की हालत भी खराब बताई जा रही है।

दरअसल बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जनपद में एक महिला ने आज सवेरे उठे परिवार के लिए नाश्ते हेतु घर के रसोई में पहुंचकर चाय बनाई थी। चाय के पकने के बाद जब महिला ने उसे अपने पिता एवं दोनों बच्चों को पीने के लिए परोसा तो परिवार के सभी लोग लोग चाय की चुस्कियां लेने लगे।

इसी दौरान महिला के पिता और दोनों बच्चों की तबीयत खराब हो गई। बच्चों की मां भी बेहोशी की हालत में पहुंचकर जमीन पर गिर गई। आसपास के लोगों को जब परिवार के सभी सदस्यों के बेहोश होने का पता चला तो वह आनन फानन में उठाकर सभी को अस्पताल ले गए। जहां दोनों बच्चों के अलावा महिला के पिता को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। गंभीर हालत में पहुंच चुकी महिला को अस्पताल में भर्ती कर चिकित्सकों ने उसका उपचार शुरू कर दिया। सूचना मिलने के बाद मौके पहुंची पुलिस ने तीनों मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

Tags:    

Similar News