एक्सप्रेस वे पर कोहरे में पलटा टैंक कैंटर- धड़ाधड़ टकराई चार गाड़ियां

पुलिस ने क्षतिग्रस्त हुई गाड़ियों को सड़क से हटाकर यातायात को सुचारू कराया है।;

Update: 2025-01-12 09:19 GMT

गाजियाबाद। ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर हुए हादसे में कोहरे की वजह से अनियंत्रित हुआ कैंटर डिवाइडर से टकराकर पलट गया। इसी दौरान पीछे से आ रही चार गाड़ी भी आपस में भिड़ गई। गाड़ियों के टकराने की आवाज सुनते ही आसपास के लोग दहशत में आ गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ियों में सवार घायलों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

रविवार को जनपद के मुरादनगर में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर हुए हादसे के अंतर्गत कोहरे में सामान लेकर अपने गंतव्य की ओर जा रहा कैंटर हरियाणा से आते समय अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने के बाद एक्सप्रेस वे पर पलट गया।

इसी दौरान पीछे से आ रही चार कारें भी हाईवे पर पलटे ट्रक से जाकर टकरा गई। इस हादसे में कैंटर चालक शिवकरण सिंह घायल हो गया, जिसे स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है।

दुर्घटनाग्रस्त हुई सभी गाड़ियों के अगले हिस्से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए, जिससे एक्सप्रेस वे पर जाम की स्थिति बन गई। पुलिस ने क्षतिग्रस्त हुई गाड़ियों को सड़क से हटाकर यातायात को सुचारू कराया है।Full View

Tags:    

Similar News