सीएनजी भरते समय टैक्सी में लगी भीषण आग- देखते ही देखते हो गई खाक
फायर ब्रिगेड की सजगता के चलते आग पर समय रहते काबू पा लिए जाने से बड़ा हादसा टल गया है।;
जोधपुर। पेट्रोल पंप पर पहुंची टैक्सी में सीएनजी भरते समय आग लग गई। आग की चपेट में आई टैक्सी देखते ही देखते खाक हो गई। गनीमत इस बात की रही कि स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया, जिस समय तक आग बुझी उस वक्त तक आसपास के लोगों में किसी बड़े हादसे को लेकर दहशत पसरी रही।
रविवार को शहर के विवेक विहार थाना प्रभारी दिलीप शेखावत ने बताया है कि बोरानाडा इलाके में स्थित इंडियन आयल के पेट्रोल पंप पर ड्राइवर अपनी गाड़ी में सीएनजी डलवाने पहुंचा था।
बताया जा रहा है कि सीएनजी भरते समय नोजल में लीकेज होने की वजह से गाड़ी में आग लग गई। जानकारी मिलते ही पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची।
उधर सीएनजी गाड़ी में लगी आग को देखकर दहशत में आए आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंच गए। देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर चुकी आग पर पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने स्थानीय लोगों की मदद से काबू पाने की कोशिश की।
लेकिन जब तक आग बुझी उस वक्त तक टैक्सी जलकर राख हो चुकी थी। टैक्सी में लगी आग की वजह से हाईवे पर से होकर गुजर रहे गाड़ी चालकों में अफ़रा-तफ़री मच गई और लोग अपनी गाड़ियों को रोक कर खड़े हो गए।
स्थानीय लोगों और फायर ब्रिगेड की सजगता के चलते आग पर समय रहते काबू पा लिए जाने से बड़ा हादसा टल गया है।