SSP दफ्तर में आत्मदाह की कोशिश करने वाले की हो गई मौत

एसएसपी दफ्तर पहुंचे गुलफाम ने अपने ऊपर मिट्टी का तेल उड़ेल लिया था और आग लगा ली थी।;

Update: 2025-01-12 11:40 GMT

बदायूं। सिस्टम से परेशान होकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दफ्तर में आत्मदाह की कोशिश करने वाले पीड़ित की निजी मेडिकल कॉलेज में ट्रीटमेंट के दौरान मौत हो गई है। पुलिस ने भी युवक की मौत होने की पुष्टि की है।

रविवार को शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नई सराय के रहने वाले 50 वर्षीय रिक्शा चालक गुलफाम की बरेली के निजी मेडिकल कॉलेज में ट्रीटमेंट के दौरान मौत हो गई है।

बदायूं में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दफ्तर में 1 जनवरी को सिस्टम से परेशान हुए गुलफाम द्वारा आत्मदाह की कोशिश की गई थी। एसएसपी दफ्तर पहुंचे गुलफाम ने अपने ऊपर मिट्टी का तेल उड़ेल लिया था और आग लगा ली थी।

पुलिस कर्मी कंबल और चादर लेकर उसकी तरफ दौड़े थे और किसी तरह आग पर काबू पाते हुए गुलफाम को बचा लिया था।

सीओ सिटी संजीव कुमार और सीओ उझानी शक्ति सिंह आग में झुलसे गुलफाम को लेकर अस्पताल में पहुंचे थे, जहां रविवार को उसकी मौत हो गई है।Full View

Tags:    

Similar News