महाकुंभ जा रहे कांग्रेस विधायक की गाड़ी ट्रक से टकराई- परिजन जख्मी
विधायक इंद्र सांव के हाथ में चोट आई है और उनके पीएसओ के सिर में भी गंभीर चोट लगने की जानकारी मिल रही है।;
सोनभद्र। पुण्य कमाने के लिए महाकुंभ जा रहे कांग्रेस विधायक की गाड़ी रास्ते में ट्रक से टकरा गई। हादसे में विधायक के हाथ में चोटें आई है। पत्नी और रिश्तेदार महिला को हाथ में फ्रैक्चर होने की वजह से ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रविवार को छत्तीसगढ़ के भाटपारा विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक इंद्र सांव गाड़ी में सवार होकर महाकुंभ स्नान के लिए परिवार के साथ प्रयागराज जा रहे थे।
प्रयागराज जा रहे विधायक की गाड़ी जब सोनभद्र जिले में पहुंची तो सामने से आ रहा ट्रक उनकी गाड़ी से टकरा गया। बहमनी थाना क्षेत्र में कांग्रेस विधायक की गाड़ी की ट्रक से टक्कर होने की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस ने घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया बताया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुई कार कर भीतर विधायक इंद्र सांव के अलावा उनकी पत्नी, 29 और 27 वर्षीय दो बेटियां, 30 वर्षीय एक महिला रिश्तेदार तथा 45 वर्षीय पीएसओ टुकेश्वर यादव के अलावा ड्राइवर द्वारका सांव समेत कुल आठ लोग सवार थे।
हालांकि हादसे में घायल हुए सभी लोग खतरे से बाहर होना बताए गए हैं, लेकिन विधायक इंद्र सांव के हाथ में चोट आई है और उनके पीएसओ के सिर में भी गंभीर चोट लगने की जानकारी मिल रही है। विधायक की पत्नी और ससुराल वाले भी जख्मी हुए हैं।