ताजमहल की सुरक्षा में फिर लगी सेंध- यमुना की तलहटी में पहुंची महिला
ताजमहल का यह हिस्सा यलो जोन में आता है इसलिए मेहताब बाग में पुलिस और पीएसी की तैनाती की गई है।;
आगरा। विश्व प्रसिद्ध ताजमहल की सुरक्षा में एक बार फिर से सेंधमारी होने का मामला सामने आया है। ताज का दीदार करने पहुंची महिला पर्यटक मेहताब बाग से होती हुई यमुना की तलहटी में पहुंच गई।
बृहस्पतिवार को आगरा में ताजमहल के पीछे स्थित मेहताब बाग की सिक्योरिटी में सेंधमारी होने की घटना सामने आई है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक पर्यटकों ने प्रतिबंधित किए गए इलाके में पहुंचकर जमकर फोटोग्राफी की है।
मेहताब बाग में पहुंची महिला यमुना की तलहटी में उतरकर ताजमहल के पास तक पहुंच गई और वहां पर फोटोग्राफी की। ताजमहल का यह हिस्सा यलो जोन में आता है इसलिए मेहताब बाग में पुलिस और पीएसी की तैनाती की गई है।
लोगों पर निगाह रखने के लिए आधा दर्जन वॉच टावर भी स्थापित किए गए हैं, इसके बावजूद यमुना की तलहटी में पहुंची महिला पर्यटक द्वारा जमकर फोटोग्राफी की गई।
वायरल हो रहे वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक विदेशी महिला पर्यटक यमुना की तलहटी में उतरकर ताजमहल के एकदम नजदीक जाकर वहां पर आराम के साथ वीडियो बनाती है और फिर तसल्ली बख्श तरीके से वापस लौट आती है। एसीपी तक सुरक्षा सैयद अरीब अहमद का कहना है कि वायरल हो रहे वीडियो की जांच करने के साथ इस मामले को लेकर सुरक्षा कर्मियों से भी पूछताछ की जा रही है।