बकरी चराने गए 10 साल के बालक पर आवारा कुत्तों का अटैक

अचानक एक आवारा कुत्ता वहां पर पहुंचा और उसने 10 साल के विमल पर हमला बोल दिया।;

Update: 2025-01-24 12:16 GMT

बांदा। स्कूल से लौटने के बाद बकरी चराने के लिए जंगल में गए 10 साल के बालक पर आवारा कुत्ते ने हमला बोल दिया। बच्चे की चीख पुकार को सुनकर दौड़े आसपास के लोगों ने लाठी डंडों से कुत्ते को भगाया और लहूलुहान हालत में बच्चे को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया।

गिरवा थाना क्षेत्र का रहने वाला 10 वर्षीय बालक विमल स्कूल से लौटने के बाद बकरियों को चराने के लिए जंगल में गया था। इस दौरान उसके पिता चक्की पर गए हुए थे।

अचानक एक आवारा कुत्ता वहां पर पहुंचा और उसने 10 साल के विमल पर हमला बोल दिया। जगह-जगह काटने से घायल हुए बच्चे की चीख पुकार को सुनकर आसपास के खेतों में काम कर रहे किसान और अन्य लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने लाठी डंडों से कुत्ते को वहां से भगाया। लहूलुहान हुए बच्चे को ग्रामीण तुरंत जिला अस्पताल ले गए।

बताया जा रहा है कि बालक पर अटैक कर उसे घायल करने वाला कुत्ता पहले भी कई लोगों पर हमला कर चुका है।Full View

Tags:    

Similar News