पांच बेटियों के बाद पैदा हुआ बेटा दिनदहाड़े महिला अस्पताल से चोरी
मस्जिद और मजार पर मिन्नते मांगने के बाद पांच बेटियों के उपरांत पैदा हुआ बेटा दिनदहाड़े जिला महिला अस्पताल से चोरी कर लिया।;
सहारनपुर। विभिन्न मस्जिद और मजार पर मिन्नते मांगने के बाद पांच बेटियों के उपरांत पैदा हुआ बेटा दिनदहाड़े जिला महिला अस्पताल से चोरी कर लिया गया। पांच बेटियों के बाद पैदा हुए बेटे के चोरी होने की घटना के बाद जिला अस्पताल में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटकर सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।
जनपद सहारनपुर के बेहट थाना क्षेत्र के गांव पाजराना की रहने वाले महफूज की पत्नी समरीन को प्रसव पीड़ा होने के बाद 13 अगस्त को जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सोमवार को 14 अगस्त की सवेरे महिला ने डिलीवरी के दौरान बेटे को जन्म दिया। लगातार पैदा हुई पांच बेटियों के बाद सोमवार को बेटा पैदा होने पर पिता समेत परिवार के सभी लोग पूरी तरह खुश थे और वह इसके लिये परवरदिगार का शुक्रिया अदा कर रहे थे।
बुधवार को जिस समय महिला सोई हुई थी और उसके साथ मौजूद जेठानी शमीम किसी काम से वार्ड से बाहर गई थी तो इस दौरान बच्चा चोरी कर लिया गया। सो रही मां की जब आंख खुली तो वह बेड से बच्चे को नदारत देखकर बुरी तरह से दंग रह गई। दिनदहाड़े बच्चा चोरी होने की घटना का पता चलते ही जिला महिला अस्पताल में हड़कंप मच गया। पांच बेटियों के बाद काफी मन्नतों से पैदा हुए बेटे के चोरी हो जाने से महिला का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। महिला के पति की सूचना पर जिला अस्पताल पहुंची जनकपुरी पुलिस मामले की जांच करते हुए अस्पताल और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज कंगाल रही है। महिला अस्पताल की सीएमएस डॉक्टर इंदिरा सिंह का कहना है कि अस्पताल से बच्चा चोरी होने की घटना की पुलिस जांच कर रही है।