पेट्रोलियम डिपों के एक टैंकर में आग लगने से इतने लोग झुलसे, मचा हड़कंप

पेट्रोलियम डिपो में रिफिलिंग के दौरान टैंकर में आग लगने से सात लोग झुलस गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Update: 2022-10-22 04:48 GMT

भोपाल। मध्यप्रदेश के भोपाल के खजूरी थाना क्षेत्र स्थित बकानिया भारत पेट्रोलियम डिपो में आज रात्रि रिफिलिंग के दौरान एक टैंकर में आग लगने से सात लोग झुलस गए, जिन्हें समीप के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में दो की हालत गंभीर बतायी जा रही है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार बकानिया भारत पेट्रोलियम डिपो में एक टैंकर में आ लग गयी, जिसकी चपेट में आने से सात लोग झुलस गए। घायलों में एक कर्मचारी और छह ड्राइवर और कंडक्टर शामिल हैं, जिन्हें चिरायु अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें से दो की हालत गंभीर बतायी गयी है। बताया जा रहा है कि फिलिंग पॉइंट पर टैंकर में ईंधन भरते समय विस्फोट हो गया और आग लग गयी।

 घटना की सूचना के बाद गांधीनगर और बैरागढ़ से दमकल वाहन मौके पर पहुंचे और वहां लगी आग पर कुछ ही देर में काबू पा लिया। पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना के कारणों की जांच कर रही है।

वार्ता

Tags:    

Similar News