बोर्ड परीक्षा की कॉपी में मिल रहे पांच पांच सौ रुपए के करारे करारे नोट

स्टूडेंट ने तो अपनी बात में यहां तक कहा है कि अगर पास किया तो सर और पैसे दूंगा।;

Update: 2025-04-20 09:20 GMT

बेंगलुरु। राज्य के बेलगांवी जनपद में दसवीं की बोर्ड परीक्षा के दौरान स्टूडेंट की ओर से आंसरशीट श में 500-500 रुपए के नोट रखकर खुद को उत्तीर्ण करने की गुहार लगाई है। कुछ छात्रों ने गिड़गिड़ाते हुए अपनी बात लिखी है।

कर्नाटक के बेलगावी जनपद के चिकोड़ी में एसएसएलसी यानी कक्षा 10 की परीक्षा के दौरान स्टूडेंट की ओर से आंसरशीट के भीतर पांच ₹500 के नोट रखकर खुद को पास करने की गुहार लगाई है ।

दसवीं की परीक्षा देने वाले कुछ स्टूडेंट ने लिखा है सर चाय पी लीजिए और पास कर दीजिए। किसी ने लिखा है प्यार आगे बढ़ाना है तो कृपया मुझे पास कर दीजिए।

एक स्टूडेंट ने तो अपनी बात में यहां तक कहा है कि अगर पास किया तो सर और पैसे दूंगा।

शिक्षकों ने बताया कि आंसर शीट में स्टूडेंट की ओर से कई भावनात्मक अपील भी की गई है जैसे माता-पिता कॉलेज नहीं भेजेंगे अगर फेल हुआ। इन घटनाओं की तस्वीर और बातें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

शिक्षा विभाग ने इस तरह के मामलों को गंभीरता से लिया हैFull View

Tags:    

Similar News