सड़क पर जा रहे पति पत्नी को उड़ाकर भाग गई तेज रफ्तार कार- पत्नी की मौत
अस्पताल में भर्ती कराए गए पति की हालत गंभीर बनी हुई है।;
भरतपुर। बाड़े में पशुओं का दूध निकालने के बाद सड़क से होते हुए घर जा रहे पति-पत्नी को तेज रफ्तार कार टक्कर मारकर हवा में उछालते हुए मौके से फरार हो गई। महिला की मौके पर ही मौत हो गई है। अस्पताल में भर्ती कराए गए पति की हालत गंभीर बनी हुई है।
रविवार की सवेरे चतर फौजी तथा उसकी पत्नी वीरवती पशुओं के बाड़े से दूध निकाल कर सड़क से होते हुए घर जा रहे थे, जैसे ही दोनों पति-पत्नी उचचैन बयान बाईपास पर पहुंचे तो उसी समय पीछे से तेज रफ्तार के साथ फर्राटा भरती हुई कार ने सड़क पर जा रहे दंपति को टक्कर मार दी।
कार की टक्कर लगते ही पति-पत्नी हवा में उछले और धड़ाम से जमीन पर गिर पड़े, इसी दौरान ड्राइवर अपनी गाड़ी को लेकर मौके से फरार हो गया। हादसे को देखकर आसपास के लोग दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंचे और दोनों को उठाकर अस्पताल ले गए।
जहां डॉक्टर नहीं मिलने के कारण ग्रामीणों ने सीएचसी पर ताला लगा दिया और हंगामा करने लगे। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर हॉस्पिटल का ताला खुलवाया।
इसके बाद पुलिस ने हादसे में मौत का निवाला बनी वीरवती की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर कार की टक्कर से घायल हुए चतर फौजी को भरतपुर रैफर कर दिया गया है।
पुलिस फिलहाल सीसीटीवी के आधार पर हादसा करके फरार हुई कार और ड्राइवर की तलाश कर रही है।