सपा मुखिया पर भड़की मायावती बोली- उनकी नियत में खोट- इसलिए..

लेकिन दलित वोट की खातिर समाजवादी पार्टी पब्लिक के साथ छलावा करती रहेगी।;

Update: 2025-04-20 08:38 GMT

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा है कि समाजवादी पार्टी ने बहुजन समाज पार्टी के साथ विश्वासघात किया है, इसलिए इन्हें माफ करना संभव नहीं है।

रविवार को एक बार फिर से सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म एक्स पर की गई पोस्ट के माध्यम से प्रकट हुई बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के ऊपर अपना निशाना साधा है।

उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री रही मायावती ने कहा है कि समाजवादी पार्टी ने बहुजन समाज पार्टी के साथ विश्वासघात किया है, इसलिए इन्हें माफ करना संभव नहीं है।

उन्होंने कहा है कि समाजवादी पार्टी ने मेरे ऊपर जानलेवा हमला किया है और प्रमोशन में आरक्षण का बिल भी इन लोगों ने संसद में फाड़ा है।

मायावती ने कहा है कि बहुजन समाज पार्टी ने राज्य में जिन मेडिकल कॉलेज एवं पार्कों का नाम महापुरुषों के नाम पर रखे थे, उसे समाजवादी पार्टी की सरकार ने बदल दिया। इसके अलावा भी समाजवादी पार्टी ने ऐसे कई जातिवादी कृत्य किए हैं जिन्हें लेकर इन्हें माफ करना संभव नहीं है।

मायावती ने कहा है कि कांग्रेस एवं भारतीय जनता पार्टी की तरह समाजवादी पार्टी की नियत और नीति में पूरी तरह से खोट है। जिसके चलते यह कभी भी दलितों की सच्ची हितेषी नहीं हो सकती है।

लेकिन दलित वोट की खातिर समाजवादी पार्टी पब्लिक के साथ छलावा करती रहेगी।Full View

Tags:    

Similar News