10 साल बाद केदारनाथ त्रासदी जैसे हालात- रौद्र रूप धारण कर गंगा ने शिव.

पहाड़ों पर हो रही झमाझम बारिश अब पहाड़ी इलाकों के साथ साथ मैदानी क्षेत्रों में भी अपना कहर बरपाती दिखाई दे रही है।

Update: 2023-08-14 09:29 GMT

ऋषिकेश। पहाड़ों पर हो रही झमाझम बारिश अब पहाड़ी इलाकों के साथ साथ मैदानी क्षेत्रों में भी अपना कहर बरपाती दिखाई दे रही है। 10 साल पहले केदारनाथ में आई जल प्रलय की तरह एक बार फिर से गंगा ने रौद्र रूप धारण करते हुए बीच धारा में बनी भगवान शंकर की मूर्ति के चरण स्पर्श कर लिए हैं।

सोमवार को उत्तराखंड की तीर्थ नगरी ऋषिकेश में तकरीबन 10 साल बाद एक बार फिर से पतित पावनी गंगा पूरे उफान पर आई हुई दिखाई दी है।


वर्ष 2013 में आई केदारनाथ आपदा के दौरान जिस तरह से गंगा ने रौद्र रूप धारण करते हुए ऋषिकेश में बीच धारा में बनी भगवान शंकर की मूर्ति को अपनी चपेट में ले लिया था, ठीक इसी तरह सोमवार को जब आम जनमानस भगवान शिव की पूजा में तल्लीन था, उसी समय रौद्र रूप धारण कर रही गंगा ने परमार्थ निकेतन गंगा घाट पर स्थित भगवान शंकर की मूर्ति तक पहुंचते हुए चरण स्पर्श करने के बाद ऊपर का रुख कर लिया।


गंगा के रौद्र रूप धारण करने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। तीर्थ नगरी हरिद्वार एवं ऋषिकेश में आए श्रद्धालु गंगा से अपने रौद्र रूप को शांत करने की मिन्नतें कर रहे हैं।Full View

Tags:    

Similar News