सड़क दुर्घटना में सात लोगों की मौत,इतने घायल
तड़के में दो अलग-अगल सड़क दुर्घटनाओं में सात लोगों की मौत हो गयी जबकि इसमें आठ लोग घायल हो गए।;
हैदराबाद, तेलंगाना में सोमवार तड़के में दो अलग-अगल सड़क दुर्घटनाओं में सात लोगों की मौत हो गयी जबकि इसमें आठ लोग घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि शहर से बाहर मेडचल जिले के कांडलाकोया गांव के आउटर रिंग रोड (ओआरआर) में एक वाहन की कंटेनर के साथ टक्कर हो गयी जिसमें तीन लोगों की मौत और सात अन्य घायल हो गए। एक अन्य घटना में अदिलाबाद जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर एक लॉरी कार से टकरा गयी , जिससे चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी और एक व्यक्ति घायल हो गया। इनमें तीन मृतक एक ही परिवार के थे । वे हैदराबाद से अदिलाबाद लौट रहे थे।