हाफ पैंट पहनकर बोर्ड दफ्तर पहुंच सेक्शन ऑफिसर किया निलंबित
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अनुभाग अधिकारी आचार्य रजनीश यानी ओशो के प्रवचनों से प्रभावित हुए दिखाई दे रहे हैं।
अजमेर। बदन पर टी-शर्ट और हाफ पैंट के साथ जूते पहनकर पहुंचे माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सेक्शन ऑफिसर ने दफ्तर पहुंचते ही हंगामा खड़ा कर दिया। कर्मचारियों के साथ हाथापाई करते हुए अधिकारी ने बदतमीजी कर डाली। सेक्शन ऑफिसर कि इस करतूत को लेकर अब बोर्ड सचिव की ओर से की गई कार्यवाही के अंतर्गत अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है।
बुधवार को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव कैलाश चंद शर्मा की ओर से की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत बोर्ड के अनुभाग अधिकारी राजेश टेक चंदनी को निलंबित कर दिया गया है।
सेक्शन ऑफिसर टेक चंदनी के निलंबन की यह कार्रवाई उस सिलसिले में की गई है, जब सोमवार को अनुभाग अधिकारी राजेश टेक चंदनी हाफ पेंट एवं शर्ट के साथ जूते पहनकर अपने दफ्तर पहुंच गया था और वहां कर्मचारियों के साथ हाथापाई करते हुए उसने हंगामा खड़ा कर दिया था।
सेक्शन ऑफिसर के बोर्ड दफ्तर में काटे गए बवाल को लेकर वायरल हो रहे वीडियो में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अनुभाग अधिकारी आचार्य रजनीश यानी ओशो के प्रवचनों से प्रभावित हुए दिखाई दे रहे हैं।
वायरल हो रहे वीडियो में सेक्शन ऑफिसर यह कहते नजर आ रहे हैं कि वह समाज को कुछ देने के लिए निकले हैं, यदि सब लेना चाहते हैं तो ठीक है, वरना ओशो गुरु जी ने सिखाया है कि जहां के नियम हो उसकी आपको पालना करनी है।