स्कूटी सवार महिला अफसर से सरेआम लूटी चैन- वीडियो वायरल

महिला अफसर का रास्ता रोकते हुए बदमाशों ने बीच बाजार झपट्टा मारकर उनकी सोने की चैन लूट ली और मौके से भाग निकले।;

Update: 2022-12-01 11:20 GMT

कानपुर। स्कूटी पर सवार होकर वापिस लौट रही महिला अफसर का रास्ता रोकते हुए बदमाशों ने बीच बाजार झपट्टा मारकर उनकी सोने की चैन लूट ली और मौके से भाग निकले। हालाकि घटना के दौरान लुटेरों को महिला अफसर ने पकड़ने का भी प्रयास किया लेकिन वह भागने में कामयाब रहे।

कानपुर के चकेरी थाना क्षेत्र के एयर फोर्स स्टेशन के एमएस में सीनियर ऑडिटर के पद पर तैनात प्रेमलता आज स्कूटी पर सवार होकर बंगाली कॉलोनी स्थित किराए के मकान पर लौट रही थी। इसी दौरान तकरीबन 20 मीटर आगे चल रहे बाइक सवार युवकों ने अचानक अपनी बाइक रोकी और उसे मोड़ने लगे। जैसे ही रास्ता अवरूद्ध होने पर महिला अफसर ने स्कूटी के ब्रेक लगाए वैसे ही बाइक के पीछे बैठा युवक नीचे उतरा और महिला अफसर के गले में पड़ी चेन पर झपट्टा मारकर भाग निकला। प्रेमलता ने दौड़कर लुटेरों को पकड़ने का प्रयास भी किया लेकिन वह भागने में कामयाब रहे। महिला अफसर ने पुलिस थाने में तहरीर देते हुए अपनी शिकायत दर्ज कराई है। दिनदहाड़े हुई लूट की यह घटना एक सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है। थाना प्रभारी अंजन कुमार ने बताया है कि महिला से तहरीर लेकर मामला दर्ज किया गया है। साथ ही फुटेज के आधार पर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी गई है।

Tags:    

Similar News