स्कूल प्रबंधन ने लिया फैसला- 6 और 7 मई को बंद रहेंगे स्कूल

जबकि कई स्कूलों की ओर से अभी सोमवार की छुट्टी को लेकर अपनी स्थिति साफ नहीं की गई है।

Update: 2024-05-05 07:26 GMT

आगरा। लोकसभा चुनाव के अंतर्गत आगामी 7 मई को जनपद में होने जा रहे मतदान को लेकर स्कूल प्रबंधनों की ओर आगामी 6 एवं 7 मई को स्कूलों में अवकाश रखने का फैसला लिया गया है। जबकि कई स्कूलों की ओर से अभी सोमवार की छुट्टी को लेकर अपनी स्थिति साफ नहीं की गई है।

उत्तर प्रदेश के आगरा में खुले स्कूल प्रबंधनों की ओर से आगामी 6 एवं 7 मई को अपने स्कूलों में अवकाश का फैसला लिया गया है। उत्तर प्रदेश के आगरा में लोकसभा चुनाव-2024 के अंतर्गत आगामी 7 मई को चुनाव होना है, ऐसे में स्कूलों में लगी गाड़ियां जिला प्रशासन की ओर से इलेक्शन के लिए हायर कर ली गई है। जिसके चलते सैकड़ों वैन चालकों ने सोमवार से ही छात्रों को स्कूल में लाने और यहां से ले जाने से इनकार कर दिया है।

उधर कई स्कूलों के प्रबंधन की ओर से सोमवार की छुट्टी को लेकर अभी स्थिति साफ नहीं की गई है। जिसे लेकर इन स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के अभिभावक परेशान है।

Tags:    

Similar News