स्कूल शिक्षा विभाग -कक्षाएं प्रारंभ करने के संबंध में निर्देश जारी

स्कूल शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी शासकीय और अशासकीय विद्यालयों में कक्षाएं प्रारंभ करने के लिए दिशा निर्देश जारी किए।

Update: 2021-07-23 18:07 GMT

भोपाल । स्कूल शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी शासकीय और अशासकीय विद्यालयों में शिक्षण सत्र 2021-22 के लिए 26 जुलाई से कक्षा 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं प्रारंभ एवं संचालित करने के लिए कैलेंडर एवं दिशा निर्देश जारी किए हैं।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा विद्यार्थियों के भविष्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए स्कूल प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए थे। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी निर्देश के अनुसार प्रदेश के सरकारी प्राथमिक, माध्यमिक, हाई एवं हायर सेकंडरी विद्यायलों में शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक स्टाफ शत प्रतिशत उपस्थित रहेंगे।

इसके अलावा विद्यालय को अत्यन्त सावधानी पूर्वक प्रारंभ किया जाये। शासकीय और अशासकीय विद्यालय का समस्त स्टाफ प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीनेशन करावाएं। पालकों की लिखित सहमति से ही विद्यार्थी विद्यालय में उपस्थित होंगे। 26 जुलाई से ग्यारहवीं और बारहवीं की कक्षाएं सप्ताह में दो-दो दिवस पचास प्रतिशत विद्यार्थियों के साथ लगेंगी। 5 अगस्त से 9 वीं और 10 की कक्षाएं लगेंगी। इसके साथ ही ऑनलाइन संचालन भी जारी रहेगा।

वार्ता

Tags:    

Similar News