ढोल नगाड़ों के बीच अंतिम यात्रा पर रवाना हुए सत्येंद्र दास- दी जाएगी..

आचार्य के अंतिम दर्शन के लिए सरयू घाट तक सड़क किनारे हजारों की संख्या में लोग खड़े हुए हैं।;

Update: 2025-02-13 09:20 GMT

अयोध्या। श्री राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास अंतिम यात्रा पर निकल चुके हैं। ढोल नगाड़ों के साथ निकाली जा रही अंतिम यात्रा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ शामिल हुई है।

बृहस्पतिवार को अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास जिनका बुधवार को राजधानी लखनऊ के पीजीआई में निधन हो गया था, वह अंतिम यात्रा पर निकल चुके हैं।

श्रद्धालुओं की भारी भीड़ की वजह से आचार्य की अंतिम यात्रा राम मंदिर के सामने से होकर नहीं निकाली गई है। आचार्य सत्येंद्र दास का पालकी में रखा पार्थिव शरीर लता मंगेशकर चौक से होते हुए अब सरयू घाट पहुंचेगा। इसके बाद यहां पर आचार्य को जल समाधि दी जाएगी।

बृहस्पतिवार को दोपहर 12:00 के बाद आचार्य सत्येंद्र दास का पार्थिव शरीर रथ पर विराजमान किया गया। इसके बाद बैंड बाजों एवं ढोल नगाड़ों के साथ आचार्य सत्येंद्र दास की अंतिम यात्रा शुरू हुई। इस दौरान रास्ते में खड़े लोगों ने पुष्प वर्षा कर आचार्य सत्येंद्र दास को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। आचार्य के अंतिम दर्शन के लिए सरयू घाट तक सड़क किनारे हजारों की संख्या में लोग खड़े हुए हैं।Full View

Tags:    

Similar News