बारामुला सांसद की याचिका पर हाई कोर्ट का एनआईए को नोटिस
रशीद शेख की जमानत याचिका को एनआईए की स्पेशल कोर्ट ने खारिज कर दिया था।;
नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के बारामूला के सांसद इंजीनियर रशीद शेख की ओर से दाखिल की गई याचिका को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट द्वारा एनआईए को नोटिस जारी किया गया है।
बुधवार को दिल्ली हाईकोर्ट ने जम्मू कश्मीर के बारामूलर लोकसभा सीट के सांसद इंजीनियर रशीद शेख की याचिका पर एनआईए को नोटिस जारी किया है। बारामुला सांसद रशीद शेख ने राजधानी दिल्ली में चल रहे संसद के बजट सत्र में शामिल होने की परमिशन मांगी है।
एनआईए को जारी किए गए हाईकोर्ट के नोटिस में यह भी कहा गया है कि अगर जांच एजेंसी को सांसद की याचिका पर किसी भी प्रकार की कोई आपत्ति है तो वह इस बाबत अपना हलफनामा अदालत में दाखिल करें।
इससे पहले रशीद शेख की जमानत याचिका को एनआईए की स्पेशल कोर्ट ने खारिज कर दिया था।