आमने सामने की टक्कर में रोडवेज बसों के उड़े परखच्चे-1 चालक की मौत

हादसे में हाथरस डिपो की बस आगरा से यात्रियों को लेकर हाथरस की तरफ आ रही थी।;

Update: 2025-03-12 11:14 GMT

हाथरस। आगरा से चलकर यात्रियों को लेकर हाथरस आ रही रोडवेज बस की आगरा- हाथरस रोड पर उत्तराखंड डिपो की देहरादून से आ रही बस के साथ टक्कर हो गई। इस हादसे में एक गाड़ी के ड्राइवर की मौत हो गई है। दुर्घटना में घायल हुए दर्जन भर से अधिक पैसेंजर को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बुधवार की सवेरे आगरा- हाथरस रोड पर हुए हादसे में हाथरस डिपो की बस आगरा से यात्रियों को लेकर हाथरस की तरफ आ रही थी। इसी दौरान देहरादून से आ रही उत्तराखंड रोडवेज की बस की यूपी रोडवेज की बस के साथ आमने-सामने की टक्कर हो गई।

हादसा होते ही मौके पर मची चीख पुकार को सुनकर दौड़े स्थानीय लोगों ने पुलिस को हादसे की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से दुर्घटनाग्रस्त हुई बसों में फंसे घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल भिजवाया।

14 यात्रियों का हाथरस के जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है, जबकि चार पैसेंजर गंभीर हालत की वजह से अलीगढ़ के लिए रेफर किए गए हैं। इस हादसे में मौत का निवाला बने 52 वर्षीय हाथरस डिपो की बस के चालक विजय सिंह के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।Full View

Tags:    

Similar News