नया कानून- बगैर वैध पासपोर्ट भारत में घुसने पर 5 साल की जेल
विपक्ष ने लोकसभा में इस बिल का भी अन्य विधेयकों की तरह विरोध किया है।;
नई दिल्ली। वैध पासपोर्ट के बगैर भारत में घुसने वाले लोगों को अब 5 साल की जेल की सजा दी जाएगी। भारत आने वाले विदेशी नागरिकों की आवाजाही की प्रक्रिया को व्यवस्थित बनाने के लिए केंद्र सरकार की ओर से इमीग्रेशन एवं विदेशी विधेयक- 2025 पेश किया गया है।
बुधवार को केंद्र सरकार की ओर से भारत आने वाले विदेशी नागरिकों की आवाजाही की प्रक्रिया को व्यवस्थित बनाए रखने के लिए लोकसभा में इमीग्रेशन एवं विदेशी विधेयक- 2025 पेश किया गया है।
नए विधेयक के मुताबिक यदि कोई व्यक्ति गैर कानूनी तरीके से किसी विदेशी को भारत में लाता है या यहां ठहरता है अथवा देश में बसाता है तो उसे 3 साल की जेल या 2 से 5 लाख रुपए का जुर्माना अथवा दोनों सजा दी जा सकती है।
संसद में पेश किए गए नए विधेयक के मुताबिक भारत में आने के लिए किसी भी विदेशी के पास वैध पासपोर्ट एवं वीजा होना अनिवार्य रहेगा। विपक्ष ने लोकसभा में इस बिल का भी अन्य विधेयकों की तरह विरोध किया है।