PDA स्टॉल पर 20 रुपए किलो बिका समाजवादी टमाटर- लगी खरीदारों की भीड़
सरकार के कार्यकाल में गरीब जनता की थाली से टमाटर जैसी पोस्ट सब्जी गायब हो गई है।
अयोध्या। बाजार में आसमान छू रहे सब्जियों के दामों के अलावा खाने-पीने की अन्य चीजों की महंगाई की तरफ लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिए लगाए गए PDA स्टॉल पर समाजवादी टमाटर को ₹20 किलो की प्रति दर से बेचे जाने पर खरीदारों की भीड़ लग गई।
समाजवादी पार्टी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव दिव्यांग पंडित समरजीत ने ग्राम सभा बोडेपुर बस्ती में PDA स्टॉल लगाकर समाजवादी समाजवादी टमाटर की₹20 प्रति किलो की दर से लोगों के बीच बिक्री की। बीस रुपए प्रति किलो की दर से टमाटर खरीदने के लिए थोड़ी ही देर में लोगों की लाइन लग गई।
टमाटर की बिक्री कर रहे दिव्यांग पंडित समरजीत ने कहा कि आज बाजार में सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। टमाटर सौ रुपए प्रति किलो की दर से पार हो चुका है, ऐसे में अच्छे दिन दिखाने की बात कहने वाली सरकार के कार्यकाल में गरीब जनता की थाली से टमाटर जैसी पोस्ट सब्जी गायब हो गई है। जिसके चलते यह कदम उठाया गया है।