बोले रामदेव- राजनेता स्वास्थ्य के लिए नहीं राजयोग के लिए करते हैं योग

राजनेता स्वास्थ्य के दृष्टिगत के मुकाबले राजयोग के लिये योग करते है।

Update: 2023-05-27 07:27 GMT

भीलवाड़ा। योग गुरु स्वामी रामदेव ने तीन दिवसीय विशाल ध्यान एवं योग शिविर का आगाज करते हुए कहा है कि देश में 90 प्रतिशत राजनेता इस समय योग कर रहे हैं। क्योंकि इन राजनेताओं का मानना है कि योग करने से उनके लिए राजयोग बनता है। राजस्थान के नेता भी आजकल राजयोग के लिये योग करने में लग गए हैं। शनिवार को भीलवाड़ा में तीन दिवसीय विशाल ध्यान एवं योग शिविर का आगाज करते हुए योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा है कि बच्चों में शिक्षा, संस्कार और सामाजिक सरकार पैदा करने की आज महती जरूरत है। राजनेता स्वास्थ्य के दृष्टिगत के मुकाबले राजयोग के लिये योग करते है। योग गुरू ने बताया कि आजकल राजस्थान में सीएम अशोक गहलोत, वसुंधरा राजे सिंधिया और सचिन पायलट समेत कई नेता अब योग करने में जुट गए हैं। बाबा रामदेव ने कहा है कि कभी भी योग का साथ नहीं छोड़ना चाहिए भले ही आप सफर में हो।Full View

Tags:    

Similar News