डूडा आवास की रिपोर्ट को लेकर जोनल से अभद्रता- JE की सेवाएं समाप्त
नगर आयुक्त द्वारा संविदा इंजीनियर के कामों की जांच कराई गई तो कई आवासों के आवेदन लंबित मिले।;
कानपुर। जोनल अधिकारी के साथ डूडा आवास की सत्यापन रिपोर्ट को लेकर फोन कॉल के दौरान अभद्रता करने वाले जूनियर इंजीनियर की सेवाओं को समाप्त कर दिया गया है। इस बड़ी कार्यवाही के बाद अब विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
कानपुर में पिछले दो साल से डूडा विभाग में तैनात संविदा इंजीनियर रवित रंजन को नशे की हालत में फोन कॉल के दौरान जोनल प्रभारी के साथ अभद्र तरीके से बातचीत करना बुरी तरह से भारी पड़ गया है।
जोनल अफसर की ओर से की गई शिकायत के बाद नगर आयुक्त द्वारा संविदा इंजीनियर के कामों की जांच कराई गई तो कई आवासों के आवेदन लंबित मिले।
जूनियर इंजीनियर की इस बड़ी लापरवाही को लेकर अब मिशन निदेशक डॉक्टर अनिल कुमार ने इंजीनियर रवित रंजन की सेवा समाप्त करने का फरमान जारी किया है।
उधर इन सब कारनामों के पीछे विभाग में तैनात एक लेखाकार का हाथ होने की बात सामने आने के बाद उसके खिलाफ भी जांच शुरू करा दी गई है।